(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: लॉकडाउन में बुजुर्गों की मदद के लिए आगे आई रॉबिन हुड आर्मी, पहुंचा रही है जरूरी सामान
स्वयंसेवी संस्था रॉबिन हुड आर्मी (RHA) लॉकडाउन में फंसे बुजुर्गों की मदद के लिए की मदद के लिए आगे आई है. आप भी इसके जरिए मदद ले सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. ऐसे समय में स्वयंसेवी संस्था रॉबिन हुड आर्मी (RHA) लोगों की मदद के लिए आगे आई है. RHA ने हाल ही में 'सीनियर पैट्रोल' के नाम नई पहल की है. इसके तहत रॉबिन हुड आर्मी के स्वयंसेवी लॉकडाउन में फंसे वरिष्ठ नागरिकों तक मदद पहुंचाते हैं. जिसमें खाना, दवा और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं.
आप भी अगर वृद्ध हैं और मुश्किल में फंसे हैं तो आरएचए से मदद ले सकते हैं. वेबसाइट www.robinhoodarmy.com पर जाकर रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. आपके रिक्वेस्ट भेजने के बाद आरएचए के द्वारा आप तक जल्द ही मदद पहुंचा दी जाएगी.
रिक्वेस्ट भेजने के लिए यहां- https://robinhoodarmy.com/seniorpatrol/ क्लिक करें.
रॉबिन हुड आर्मी से काफी संख्या में युवा जुड़े हैं और ये स्वयंसेवी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाते हैं.