COVID-19: तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय की सफाई, कहा- सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी लेकिन कोई घोषणा नहीं
तेलंगाना में कोरोना वायरस के अब तक कुल 321 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद 34 लोग रिकवर हुए हैं.
नई दिल्ली: तेलंगाना में लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सफाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम के चंद्रशेखर राव ने दो हफ्ते और लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी थी. उन्होंने बीसीजी की रिपोर्ट का संदर्भ लिया, जिसमें सुझाव दिया गया कि भारत में 3 जून तक लॉकडाउन अच्छा रहेगा. हालांकि, अभी तक लॉकडाउन बढ़ाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इससे पहले ये कहा गया था कि लॉकडाउन को तीन जून तक बढ़ा दिया गया है और ये घोषणा राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने किया है.
Telangana Chief Minister's Office now clarifies that CM K Chandrasekhar Rao suggested extension of lockdown for 2 more weeks (after April 15). He took a reference from BCG report which suggested lockdown in India will be good until June 3. No announcement of extension yet. pic.twitter.com/dxLb89RapT
— ANI (@ANI) April 6, 2020
14 अप्रैल तक है देश में संपूर्ण लॉकडाउन
बता दें कि कोविड-19 को लेकर देश में जो संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है उसकी अवधि 14 अप्रैल तक है. संपूर्ण लॉकडाउन का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल 321 केस
तेलंगाना में कोरोना वायरस के अब तक 321 केस सामने आ चुके हैं. इस वायरस की वजह से अब तक राज्य में सात लोगों की मौत हो चुकी है. उधर राज्य की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि आज 50 नए केस सामने आए हैं. इसमें 48 वे लोग भी शामिल है जिन्होंने दिल्ली के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
भारत में अब तक कुल 4281 पॉजिटिव केस
वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4281 हो चुकी है. ये आंकड़ा सोमवार रात पौने नौ बजे तक का है. कोविड 19 की वजह से अब तक देश में 111 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इलाज के बाद 318 लोग रिकवर हो चुके हैं.