बंगलुरुः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की आज शादी हो रही है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान जारी इस वीवीआईपी शादी पर कर्नाटक सरकार नजर रख रही है. राज्य सरकार का कहना है कि पूरी शादी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. निखिल की शादी रेवती से हो रही है. रेवती कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की भतीजी हैं. बंगलूरू स्थित कुमारस्वामी के आवास पर गुरुवार से ही शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.
लॉकडाउन को देखते हुए यह शादी पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में सादगी के साथ होगी. दोनों की शादी जनपडा लोक के पास होनी थी. शादी समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही थीं. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से इसे टालना पड़ा.
मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ''मेरे बेटे की शादी 17 तारीख को फिक्स थी. यह शादी रामनगर में संपन्न होनी थी. शादी भव्य तरीके से होनी थी. लेकिन सरकार के गाइडलान का ध्यान रखते हुए मैंने ऐसा नहीं किया. इस शादी समारोह में केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं.''
उन्होंने कहा, ''मैं सभी शुभचिंतकों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. मैं सभी को बुलाना चाहता था लेकिन मौजूदा वक्त को देखते हुए मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं. इसके लिए मुझे माफ कर दें.''
निखिल की शादी में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल होने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो सका. यह समारोह रामनगर के पास 95 एकड़ भूमि पर करने की योजना थी. उसके बाद बंगलूरू में रिसेप्शन आयोजित होना था.
दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी. लॉकडाउन की वजह से शादी को टाला नहीं गया. कुमारस्वामी ने कहा कि परमिशन लेकर शादी एक फार्म हाउस में किया जा रहा है.
निखिल ने कुछ कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है. वह पार्टी की ओर से गढ़ मांड्या लोकसभा चुनाव से साल 2019 में चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वह बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार से हार गए थे.
RBI का एलानः रिवर्स रेपो रेट में कटौती, 4 फीसदी से घटाकर 3.75% किया, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं