भोपाल: पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. इसके साथ ही कहा गया है जो लोग बिना मास्क दिखे उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो.
राज्य के गृह विभाग ने भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बरवानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, अलिराजपुर और महाराष्ट्र से लगने वाले जिलों के कलेक्टरों से कहा गया है कि वो डिस्ट्रीक्ट क्राइसिस मैनेजमैंट कमेटी के साथ कोरोना की स्थिति पर बैठक करें.
बता दें कि सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना की स्थिति पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद राज्य के मंत्री विश्वास सांरग ने कहा, "महाराष्ट्र से जुड़े हुए जो हमारे ज़िले वहां बॉर्डर चेकिंग की व्यवस्था हम शुरू कर रहे हैं. जो लोग भी महाराष्ट्र से यहां आते हैं उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि हमारे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण न फैले."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अभी मध्य प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में शिवरात्रि मेला होने वाला है और इस मेले में महाराष्ट्र से लोग यहां आते हैं. क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है इसलिए मुख्यमंत्री ने संकट प्रबंधन समिति को इसके लिए योजना बनाने को कहा है."
विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी निर्देश दिए हैं कि इंदौर और भोपाल में कोरोना की संख्या कुछ बढ़ी है वहां दोबारा जनजागरण को तीव्रता के साथ लागू किया जाए. गांव में भी जनजागरण शुरू किया जाए. कोरोना के दिशानिर्देश का पालन, परिपालन समुचित रूप से हो सके इसको सुनिश्चित किया जाए.
गौरतलब है कि देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी देखी गई है. इन राज्यो में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का नाम शामिल है.