महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 38 सौ से ज्यादा नए मामले, दिल्ली में धीमी हुई रफ्तार
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने के बाद कुल 2 हज़ार 64 मरीज़ों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 17 लाख 83 हज़ार 905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3 हज़ार 811 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 18 लाख 96 हज़ार 518 तक पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में इस बीमारी के कारण 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48 हज़ार 746 हो गई.
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने के बाद कुल 2 हज़ार 64 मरीज़ों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अबतक 17 लाख 83 हज़ार 905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब 62 हज़ार 743 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 1 करोड़ 21 लाख 19 हज़ार 196 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.
दिल्ली में आए करीब 11 सौ मामले पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोराना वायरस के 1091 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 6 लाख 17 हजार 5 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 26 लोगों की जान गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 10 हज़ार 277 तक जा पहुंची.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में गिरावट देखी गई है. बीते एक दिन में 1275 लोगों ने कोरोना को मात दी और ठीक होकर घर लौटे. अब तक 5 लाख 96 हजार 580 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: बीरभूम में अमित शाह की रैली में उमड़ी भीड़, गृह मंत्री बोले- ये CM ममता के खिलाफ गुस्से का प्रतीक नेपाल में मध्यावधि आम चुनाव के लिए तारीखों का एलान, अगले साल दो चरणों में होगी वोटिंग