मुम्बई : महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मरीजों की कुल संख्या 1,92,900 थी, जो पिछले 24 घंटे में 7074 नए मामले सामने के बाद 2,00,064 हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की अब तक की कुल संख्या 83,295 है . वहीं अब-तक राज्य भर में 8671 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 7074 नए मामले सामने आये हैं जो अब-तक एक दिन में सामने आने वाली सबसे बड़ी संख्या है. शुक्रवार को 295 मरीजों की मौत हुई. 295 मौतों में पूरे राज्य में पिछले 48 घंटों में कुल 124 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 171 मरीजों की मौतें पहले दर्ज की गई हैं.
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुम्बई में कुल मरीजों की संख्या 83,237 तक पहुंच गई है. मुम्बई में अब तक कुल 4830 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3395 मरीज ठीक भी हुए हैं यानि कि अब ठीक होने वाले मरीजो की कुल संख्या 1,08,082 हो गई है.
पूरे कोरोना संकट काल में अब तक पूरे राज्य में 10,80,975 लोगों के नमूने में से 2,00,064 (18.51प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में तकरीबन 5,96,038 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया है.वहीं 41,566 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 54.02 प्रतिशत बताई गई है जबकि राज्य में मृत्यु की दर 4.33% है.
भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कें बनीं तालाब, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.13 करोड़ के पार, अब तक पांच लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान