नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में जानलेवा कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों में डेल्टा वेरिएंट(B1.617.2) मिलने की पुष्टि हुई है. नागपुर नगर निगम ने पिछले महीने से संदिग्ध मामलों का पता लगाना शुरू किया था. अब तक 18 व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,535 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,013 लोग डिस्चार्ज हुए और 156 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अबतक कोरोना के 61 लाख 57 हजार 799 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 59 लाख 12 हजार 479 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में अबतक कोरोना से एक लाख 25 हजार 878 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल राज्य में एक लाख 16 हजार 165 कोरोना मरीज हैं.
महाराष्ट्र में स्वस्थ्य होने की दर अब 96.02 फीसदी है, जबकि मृत्युदर 2.04 फीसदी है. मुंबई में रविवार को संक्रमण के 558 नए मामले सामने आए जबकि 15 लोगों की इस दौरान जान चली गई. बुलेटिन में बताया गया कि 21 हजार 411 नए नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के लिये कुल नमूनों की जांच का आंकड़ा 44 लाख 10 हजार 550 पहुंच गया है.
त्रिपुरा में डेल्टा प्लस से संक्रमण का कोई मामला नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि त्रिपुरा में अब तक जिन नमूनों का अनुवांशिकी अनुक्रमण किया गया है, उनमें वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमण का एक भी मामना नहीं आया है. मंत्रालय ने यह स्पष्टीकरण पूर्वोत्तर राज्य में डेल्टा प्लस प्रकार के बढ़ते संक्रमण का दावा करती प्रकाशित कुछ खबरों के मद्देनजर किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि त्रिपुरा से 152 नमूने कल्याणी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जिनोमिक्स (एनआईबीएमजी) अनुवांशिकी अनुक्रमण (जिनोम सिक्वेंशिंग) के लिए भेजे गए थे. ये नमूने आकस्मिक पद्धति से अप्रैल और मई 2021 के दौरान आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए मरीजों से एकत्र किए गए थे. मंत्रालय ने बताया कि इन नमूनों की जांच में खुलासा हुआ कि तीन नमूने बी.1.1.7 सं संक्रमित थे, जबकि 11 नमूनों में बी.1.617.1 (कप्पा) प्रकार मिला जबकि 138 नमूने बी.1.617.2 (डेल्टा) से संक्रमित थे. इनमें से कोई भी नमूना डेल्टा प्लस से संक्रमित नहीं मिला.