मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी अजीत पवार में कोरोना के हलके लक्षण हैं, इसलिए उन्हें घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है.


इससे पहले एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी ने जानकारी दी थी कि डिप्टी सीएम अजित पवार कुछ अपरिहार्य कारणों के कारण एनसीपी के राज्य कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाएंगे. हालांकि इसका कारण उन्होंने नहीं बताया था.


बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है. हालांकि इनमें से 68 लाख 74 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 15 हजार पर आ गई है. अबतक एक लाख 16 हजार 616 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.


यह भी पढ़ें-


बंगाल में दूर्गा पूजा के साथ पीएम मोदी ने किया चुनाव का शंखनाद, गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां


बिहार चुनाव: बीजेपी के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर RJD का हमला, कहा- टीका देश का है, बीजेपी का नहीं