Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार ने घटाया कोरोना टेस्ट का रेट, पिछले 24 घंटों में आए 39544 नए मामले
Maharashtra Coronavirus: लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिए नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपए और 800 रुपए निर्धारित की गई हैं.महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा हैं.
Coronavirus: महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने संक्रमण के लिए आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 1000 रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दी है. साथ ही एंटीजन जांच की कीमत भी कम की गई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की है.
महामारी की शुरूआत में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी और राज्य सरकार ने समय समय पर इसे कम किया. लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिए नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपए और 800 रुपए निर्धारित की गई हैं.
- केंद्र पर जाकर नमूना देने पर जांच के लिए- 500 रुपए
- कोविड देखभाल केंद्र और पृथक-वास केंद्र से नमूना एकत्र करने पर- 600 रुपए
- घर से नमूने लेने पर 800 रुपए शुल्क देय होगा.
- एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपए, 300 रुपए और 400 रुपए देने होंगे
संक्रमण के 39544 नए मामले दर्ज
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,12,980 हो गई है. इससे तीन दिन पहले (28 मार्च) प्रदेश में कोविड-19 के 40,414 नये मामले सामने आये थे जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है. प्रदेश में 22 मार्च को संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया था जबकि 27 मार्च को यह 28 लाख को पार कर गया.
राज्य में 227 मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल अक्टूबर के बाद से राज्य में मरने वालों की यह संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 54,649 हो गयी है. प्रदेश में आज दिन में कुल 23600 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दी गयी, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 24 लाख से अधिक हो गयी है.
प्रदेश में अब तक 24,00,727 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और प्रदेश में उपचराधीन मरीजों की संख्या 3,56,243 है. प्रदेश में 17,29,816 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 17,863 संक्रमित संस्थागत पृथक-वास में हैं. मुंबई में 5,399 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहा संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,14,773 हो गयी है.
यह भी पढ़ें-
केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने का फैसला वापस लिया, वित्त मंत्री ने दी जानकारी
आज से पड़ेगी महंगाई की मार: हवाई सफर, फोन, बाइक-कार और टीवी के लिए करनी होगी जेब ढीली