महाराष्ट्र में 30 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, प्राइवेट और मिनी बसें चलाने की इजाजत
महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. ऐसे में राज्य सरकार ने संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. सामानों और लोगों के लिए अंतर राज्यीय यात्रा की अनुमित दी गई है. इसके साथ ही प्राइवेट बस और मिनिबस सेवा को भी चलाने की इजाजत दे दी गई है. इसके लिए स्टेट ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर एसओपी जारी करेंगे. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 11852 नए केस
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,852 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7 लाख 92 हजार 541 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि 184 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 24,583 हो गई. विभाग ने कहा कि इन 184 मौतों में से 143 मौतें पिछले 48 घंटे के दौरान हुईं और 32 मौतें पिछले सप्ताह हुई थीं. इनमें से नौ मौतें पिछले सप्ताह से पहले की अवधि की हैं.
विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि आंकड़ों को अपडेट करने की प्रक्रिया के तहत इन मौतों की जानकारी आज दी गई. सोमवार को 11 हजार 158 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 73 हजार 559 हो गई. मौजूदा समय में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 194056 है.
मुंबई में कोरोना का हाल
बीएमसी के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1179 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद शहर में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 17 हजार 268 हो गई है और अब तक इस वायरस की वजह से 7655 लोगों की जान चली गई है. कुल मामलों में से मुंबई में 20 हजार 554 एक्टिव केस हैं.
मंगलवार से 10 से 12 रुपए तक महंगी होंगी विमान सेवाएं, एविएशन मंत्रालय ने बढ़ाई सिक्योरिटी फ़ी