मुंबई: देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9431 मामले सामने आए हैं और 267 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 75 हजार 799 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.


विभाग की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल पॉजिटिव केस में से 1 लाख 48 हजार 601 एक्टिव केस हैं. वहीं इलाज के बाद अब तक 2 लाख 13 हजार 238 लोग रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 56.74 फीसदी है.


वहीं बीएमसी ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 1115 नए मामले सामने आए हैं और 57 और लोगों की मौत हुई है. अब शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 9 हजार 96 हो गई है. इसमें से 80 हजार 238 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं और शहर में इस वायरस की वजह से 6090 लोगों की मौत हुई है.


उधर मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में रविवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी. यहां अब तक 2531 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 113 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. धारावी में कोरोना से निपटने की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कर चुका है.


भारत में पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले


आज देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. इस समय 4 लाख 67 हजार 882 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8 लाख 85 हजार 576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं.


उपराष्ट्रपति ने कहा- मृत शरीर से नहीं फैलता संक्रमण, एहतियात बरतते हुए कोरोना से मरने वालों का हो सम्मानजनक अंतिम संस्कार