मुंबई: महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमितों के रिकॉर्ड नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,514 मामलों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,79,779 हो गई. 316 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या 16,792 हो गई.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 10854 मरीज आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. अब तक 316375 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी दर 65.94 फीसदी है. महाराष्ट्र में 976332 लोग होम कॉरन्टीन में हैं और 37768 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है.


धारावी
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,597 हो गई. बुधवार को इस क्षेत्र में संक्रमण का एक मामला सामने आया था.


उन्होंने बताया कि 2,257 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि, नगर निकाय ने पिछले महीने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों का खुलासा करना बंद कर दिया है.


2.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है.


देश में कुल मामले


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई है. अब तक 40,699 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 30.31 फीसदी है.


राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने किस कंपनी का मास्क पहना हुआ था?