एक्सप्लोरर
Advertisement
महाराष्ट्र में 19 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, केवल मुंबई में 12 हजार से अधिक हुए संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई. इनमें से अब तक 731लोगों की मौत हुई है और 3470 मरीज ठीक हुए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में COVID-19 संक्रमण के 1,089 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है. अब तक 731 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में मुंबई सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 12142 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 462 लोगों की मौत हुई है. पूरे राज्य में अब तक 3470 मरीज ठीक हुए हैं.
सीएम ठाकरे ने मानी ये बात
महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामलों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया कि वायरस को नियंत्रित किया गया है लेकिन इसकी ‘श्रृंखला’ (चेन) तोड़ने में राज्य अभी तक कामयाब नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया.
ठाकरे ने कहा, ‘‘ एक ना एक दिन हमें इस लॉकडाउन से बाहर निकलना ही होगा. हम हमेशा ऐसे नहीं रह सकते. लेकिन इससे जल्दी निकलने के लिए आपको नियमों का पालन करना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और चेहरे पर मास्क लगाना होगा.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion