सीएम ठाकरे ने मानी ये बात
महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामलों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया कि वायरस को नियंत्रित किया गया है लेकिन इसकी ‘श्रृंखला’ (चेन) तोड़ने में राज्य अभी तक कामयाब नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोगों ने कितना अनुशासन दिखाया और कितना नियमों का पालन किया.
ठाकरे ने कहा, ‘‘ एक ना एक दिन हमें इस लॉकडाउन से बाहर निकलना ही होगा. हम हमेशा ऐसे नहीं रह सकते. लेकिन इससे जल्दी निकलने के लिए आपको नियमों का पालन करना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और चेहरे पर मास्क लगाना होगा.’’
महाराष्ट्र में मुंबई सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 12142 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 462 लोगों की मौत हुई है. पूरे राज्य में अब तक 3470 मरीज ठीक हुए हैं.