Coronavirus: महाराष्ट्र-तमिलनाडु में तेजी से बढ़े केस, गुजरात में पॉजिटिव मामलों की संख्या 8500 के पार
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1230 नए मामले सामने आए हैं. ये देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. वहीं तमिलनाडु में सोमवार को 798 नए केस आए.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1230 नए मामले सामने आए और 36 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 23401 हो गए हैं. अब तक यहां 868 लोगों ने इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं तमिलनाडु में पॉजिटिव मामले आठ हजार तो गुजरात में 8500 के आंकड़े पार कर गए हैं.
तमिलनाडु में 798 नए मामले
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 798 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ये राज्य में एक दिन में सामने आना वाला सबसे ज्यादा मामला है. नए केस के सामने आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या आठ हजार के पार कर गई है.
गुजरात में आंकड़े 8500 के पार
वहीं गुजरात में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 347 नए मामले सामने आने और 20 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: इस महामारी के मामले बढ़कर 8542 हो गये और अब तक 513 लोगों की जान इस बीमारी के चलते चली गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, 235 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है जिसके साथ ही, अब तक इस महामारी के 2780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब 5,249 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और उनमें से 31 जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, ‘‘ राज्य में अबतक 116471 नमूनों का कोविड-19 परीक्षण किया गया है.’’
मुंबई में कोरोना वायरस के 791 नए मामले
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 791 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14355 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 528 हो गई है.
बीएमसी ने बताया कि अब तक इस वायरस से स्वस्थ हुए 3110 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी चुकी है. इसमें सोमवार को स्वस्थ हुए 106 मरीज भी शामिल हैं. उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 567 नए संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र में सोमवार को 587 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. अब तक महाराष्ट्र में कुल 4786 मरीज इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.
....ताकि देश कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में न पहुंचे- स्वास्थ्य मंत्रालय