नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 9152 मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं और सबसे ज्यादा मामले भी इसी राज्य से सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि मृत्यु दर में भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर है.


महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब 2,064 संक्रमित मरीज है. जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मृत्यु दर 7.2 फीसदी है. जो देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब है, जहां मृत्यु दर करीब सात फीसदी है. तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है, जहां मृत्यु दर करीब 6.2 फीसदी है.


Coronavirus: दक्षिण एशियाई देशों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुईं, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर


ग्राफिक्स के जरिए जानिए बाकी राज्यों का हाल



आज महाराष्ट्र में सामने आए 82 नए मामले


बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कम से कम और 82 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 2,064 हो गए हैं. कोरोना वायरस के नये मामलों में 59 मरीज मुम्बई के और और 12 नासिक जिले के मालेगांव तहसील के हैं. उनके मुताबिक इसके अलावा ठाणे से पांच, पुणे से तीन, पालघर से दो और वसाई विरार से एक एक मामला सामने आया है.


यह भी पढ़ें-


आंकड़े: अकेले एक शहर यानी न्यूयॉर्क में हैं दो बड़े देशों चीन-UK से ज्यादा कोरोना के मरीज


तीन महीने तक सैलरी से नहीं कटेगा PF का पैसा, भुगतान करेगी सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त