नई दिल्लीः भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं. अब इस खतरे के चलते महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य के पांच शहरों में मॉल, सिनेमाघर और जिम अगले आदेश तक बंद रखने का एलान किया है. इन पांच शहरों में मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, पिंपरी. चिंचवड़ के नाम हैं और यहां मॉल, सिनेमाघर और जिम सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
इसके अलावा ये भी खबर आई है कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है और कल देर रात भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत होने की खबर की पुष्टि हुई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस के चलते मौत होने की खबर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामलु ने दी और बाद में इस खबर की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की.
यूपी में भी लिया गया फैसला
यूपी में सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे.
हरियाणा सरकार का फैसला
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. कोरोना को देखते हुए आईपीएल की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है.
हरियाणा सरकार का फैसला
वहीं छत्तीसगढ़ की सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के शहरी इलाकों के सभी पब्लिक लाइब्रेरी, जिम, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और आंगनबाड़ी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
IPL की तारीखें भी आगे बढ़ीं
वहीं ICC ने आईपीएल की तारीखों के आगे बढ़ने का एलान किया है. ICC ने कहा है कि अब इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च की बजाए 15 अप्रैल से होगी. ICC के एलान से पहले भी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शनिवार को होने वाली आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में इस सीजन की तारीखों को आगे बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें