नई दिल्ली: कोरोना वायरस लगातार अपनी चपेट में ले रहा है. भारत में अब तक 125 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब मंत्री भी इस वायरस को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं. विदेश राज्यमंत्री ने कोरोना वायरस की वजह से खुद को घर में आइसोलेट कर रखा है.


दरअसल विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन केरल में हॉस्पिटल के दौरे पर गए थे. वहां वह उस हॉस्पिटल के एक डॉक्टर से भी मिले थे. बाद में वह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह जानकारी जब वी मुरलीधरन को मिली तो उन्होंने खुद को अपने घर में सेल्फ आइसोलेट कर रखा है.


एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वी मुरलीधर राव का कोरोना टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव आया है. लेकिन उन्होंने एतियात के तौर पर खुद आईसोलेट करने का फैसला किया है.


कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 141 हो गई है. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में 40 लोगों को इस वायरस ने अपनी चेपट में ले लिया है. देश में अब तक 17 विदेशी नागरिक इस वायरस से संक्रमित थे, लेकिन अब 22 हो गए है.


कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत हो गई है. मुंबई में 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया है. वह कुछ दिन पहले दुबई से लौटे थे. इससे पहले कर्नाटक और दिल्ली में दो मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें


कोरोना: भारत में कितने मामले, देशी-विदेशी मरीजों की संख्या, डिस्चार्ज और मौत का आंकड़ा, जानिए- राज्यवार ब्यौरा

Coronavirus: एक्टर टॉम हैंक्स को अस्पताल से मिली छुट्टी, पिछले हफ्ते पॉजिटिव आया था रिजल्ट