नई दिल्ली: देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोरोना से कई राज्यों के मंत्री समेत मुख्यमंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, मंत्री ने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों के निगरानी में इलाज करवा रहे हैं. मंत्री सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं होंगे.


उन्होंने ट्वीट किया, "आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं अभी ठीक हूं और स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखें और अगर कोई लक्षण दिखते हैं तो टेस्ट जरूर करवाएं."


इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना संक्रमित हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले वह 19 वें मंत्री हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत कोरोना से हुई है.


बता दें की देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 45 लाख के पार पहुंच गई है. देशभर में अभीतक 45,62,414 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से अभीतक 35,42,663 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद सही हुए हैं. वहीं अभी तक 76,271 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वर्तमान में देशभर में 9,43,480 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

इसे भी पढ़ेंः
सीमा विवाद: भारत और चीन की सेनाओं के बीच अगले हफ्ते कोर कमांडर स्तर की बातचीत की संभावना


भारत-चीन सीमा विवाद: राजनाथ सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात