नई दिल्ली: कई केन्द्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपने-अपने कार्यालयों से काम करना शुरू कर दिया. ज्यादातर मंत्री और अधिकारी कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा ‘घर से काम करने’ संबंधी निर्देश का पालन कर रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल उन मंत्रियों में शामिल थे जो सोमवार की सुबह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने-अपने कार्यालय पहुंचे.
सूत्रों ने बताया था कि मंत्रियों के अलावा संयुक्त सचिव और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों को सोमवार से अपने-अपने विभागों में काम करना शुरू करने को कहा गया था. इसके अलावा प्रत्येक मंत्रालय में आवश्यक कर्मचारियों के एक तिहाई सदस्यों का उपस्थित होना जरूरी है.
एक सूत्र ने बताया था, ''सरकार चाहती है कि सरकारी परिवहन सुविधा पाने वाले सभी अधिकारी यानी एसएजी (संयुक्त सचिव) या उच्च स्तर के अधिकारी सोमवार से कार्यालय आयें.''
यह भी पढ़ें-
देश के पहले कोरोना क्लस्टर आगरा में फिर से वायरस का कहर, 138 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या