नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57,381 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय के मुताबिक भारत की ‘जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार’ की नीति के मद्देनजर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की 8,68,679 जांच की गयी. कुल मिलाकर 2.85 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है. भारत में कोरोना से मृत्यु दर वैश्विक औसत से नीचे है. वर्तमान में यह 1.94 प्रतिशत है.


12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक


मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. साथ ही, 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक है. दिल्ली में ठीक होने की दर सर्वाधिक 89.87 प्रतिशत है. इसके बाद तमिलनाडु में 81.62 प्रतिशत, गुजरात में 77.53 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 74.70 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.25 प्रतिशत, राजस्थान में 72.84 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.72 प्रतिशत और ओडिशा में 71.98 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 18,08,936 हो गयी है.


पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 65,002 नए मामले 


भारत में अबतक करीब 25 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण अपने ही देश में फैल रहा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अपडेट आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को कोविड-19 के 65,002 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,26,192 हो गयी. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 996 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 49,036 पहुंच गई है.   अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 54,345 और 58,081 नए मामले आए हैं. भारत में इससे पहले 9 अगस्त को रिकॉर्ड 64,399 मामले आए थे.


पांच महीनों बाद फिर से भक्तों को होंगे माता के दर्शन, आज से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

Weather Update: गुजरात में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना, मुंबई, दिल्ली में भी एक्टिव रहेगा मानसून