नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. इस दौरान पीएम मोदी की अपील के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस बीच ख़बर आई है कि पीएम मोदी मंत्री परिषद की बैठक करेंगे. पहली बार मोदी मंत्री परिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए की जाएगी. परिषद के सभी सहयोगी अपने-अपने घरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इससे दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करने का मैसेज जाएगा.
यह बैठक 6 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी समेत उनके तमाम सहयोगी मंत्री परिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए कर रहे होंगे. प्रधानमंत्री लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोरोना वायरस की बीमारी से सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही लड़ा जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए की थी. लेकिन उसमें सभी कैबिनेट के सदस्य मौजूद थे. लेकिन एक दूसरे से डेढ़ डेढ़ मीटर की दूरी पर बैठे थे. इस दौरान बैठक वाले कमरे से राउंड टेबल हटा दी गई थी. इस बैठक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी. लोगों ने इस बैठक का ज़िक्र करते हुए मोदी कैबिनेट से सीखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी. लेकिन पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंत्री परिषद की वीडियो बैठक का बड़ा फ़ैसला लिया है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव को पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान पीएम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील कर रहे हैं. आज देश के अलग-अलग खेलों के 40 खिलाड़ियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए पीएम मोदी ने अपील की. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने घरों से ही वीडियो बना कर लोगों को जागरूक करें.
यहां पढ़ें
PM मोदी की अपील- कोरोना का अंधेरा मिटाएं- 5 अप्रैल, रात नौ बजे, नौ मिनट, उजाला फैलाएं