Coronavirus: लॉकडाउन को लेकर तीन मई से पहले फैसला करेगी मोदी सरकार
कैबिनेट की बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला लेंगे.आज देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक थी.
![Coronavirus: लॉकडाउन को लेकर तीन मई से पहले फैसला करेगी मोदी सरकार Coronavirus: Modi government will decide to remove lockdown before May 3rd Coronavirus: लॉकडाउन को लेकर तीन मई से पहले फैसला करेगी मोदी सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27194216/corona-muslim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मद्देनज़र जारी लॉकडाउन को लेकर तीन मई से पहले फैसला लिया जाएगा. आज देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक थी, जो अब खत्म हो चुकी है. अब 29 अप्रैल यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा होगी.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला लेंगे. आज पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है. पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है. केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को क्रमिक छूट दे रही हैं.
लॉकडाउन जारी रखना चाहते हैं कई राज्य
बताया जा रहा है कि देश के कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस के मामले नियंत्रण में रहें. आज बैठक के दौरान देश को लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर लाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने राज्य में तीन मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश में 25 मार्च से दो चरण में लॉकडाउन लागू किया था. इसके तहत पहले चरण में 24 मार्च को 21 दिन के लिये और दूसरे चरण में 14 अप्रैल को तीन मई तक 19 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी.
देश में अबतक 872 लोगों की मौत
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में संक्रमितों की संख्या 27 हजार 892 हो गई है. वहीं, अबतक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6 हजार 185 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज और मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना संकट के बीच म्यूचुअल फंड्स के लिए आरबीआई ने दिए 50 हजार करोड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)