Coronavirus: देश में अब जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम हो रही है. हालांकि अभी भी देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां रोजोना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, तमिलनाडु और केरल समेत देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही. जानिए इन राज्यों में फिलहाल कोरोना की क्या स्थिति है और हर दिन कितने मामले सामने आ रहे हैं.


केरल-


केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13956 नए मामले सामने आए. वहीं, 13613 लोग ठीक भी हुए. हालांकि 81 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 1,25,041 है. जबकि अबतक 15,350 लोगों की मौत हुई है.


महराष्ट्र-


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,000 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 5,756 लोग डिस्चार्ज हुए और 180 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,03,486 है.


तमिलनाडु-


तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,079 नए मामले सामने आए. वहीं, 2,743 लोग ठीक भी हुए. हालांकि 29 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 27,897 है. वहीं, कुल मामले 25,35,402 हैं. राज्य में अबतक 24,73,781 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि अबतक 33,724 लोगों की मौत हुई है.


आंध्र प्रदेश-


आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,974 नए मामले सामने आए. वहीं, 3,290 लोग ठीक भी हुए. हालांकि 17 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 24,708 है. जबकि अबतक 13,132 लोगों की मौत हुई है.


कर्नाटक-


कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1708 नए मामले सामने आए. वहीं, 2463 लोग ठीक भी हुए. हालांकि 36 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 29,291 है. जबकि अबतक 36,157 लोगों की मौत हुई है.


असम-


असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,329 नए मामले सामने आए. वहीं, 2,277 लोग ठीक भी हुए. हालांकि 15 लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 16,468 है. जबकि अबतक 4,999 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus India: जुलाई के बीते दो हफ्तों में नहीं घटी कोरोना की रफ्तार, जानिए आंकड़े


Pegasus Spying: द गार्जियन के जासूसी के दावों को भारत सरकार ने भ्रामक-बोगस बताया, कहा- सब की प्राइवेसी सुरक्षित