नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 लाख के पार हो गई है. भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ती जा रही है. अकेले जुलाई के महीने में दस लाख से ज्यादा केस सामने आए है. भारत में सामने आए कुल संक्रमण के मामले में से 65 फीसदी से ज्यादा मामले जुलाई में रिपोर्ट हुए है. वहीं 18 हजार कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
जुलाई महीने में अब तक कुल 10,72,030 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. ये कुल मामलों का 65.41% है. वहीं एक महीने में 18,854 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. यह भारत में हुई कुल मौतों का 52.74% है.
जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेज़ी बढ़े है. एक जुलाई को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5,85,493 थी. 10 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,93,802 हो गई. वह 20 जुलाई तक करुणा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11,18,043 गया. और 31 जुलाई को याकड़ा 16,38,870 तक पहुंच गया.
वहीं जुलाई के महीने में कुछ ही दिनों के अंतराल में एक लाख से भी ज़्यादा केसेस देखने को मिले जैसे की 2 जुलाई को करीब 6लाख केसेस थी लेकिन महज 5 दिन के अंदर ये संख्या बढ़कर 7 लाख 19हजार के पास पहुंच गई और अगले 4 दिन के अंदर यानी 11जुलाई को फिर एक लाख से ज़्यादा मरीज सामने आए. और अगर आंकड़ों पर ध्यान दे तो अगले कुछ दिनों में ही 3दिनों में एक लाख से ज़्यादा पॉजिटिव मरिजो की संख्या बढ़ने लगी.
कब आए कितने मामले
2जुलाई: 6,04,641
7जुलाई: 7,19,665
11जुलाई: 8,20,916
14जुलाई: 9,06,752
17जुलाई: 10,03,832
20जुलाई: 11,18,043
23जुलाई: 12,38,635
25जुलाई: 13,36,861
27जुलाई: 14,35,453
29जुलाई: 15,31,669
31जुलाई: 16,38,870
भारत में पहला केस 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था और 183 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 लाख से ज्यादा हो गई. जुलाई का महीने में ये संख्या काफी तेजी से और लगातार बढ़ती गई. राहत की बात ये है की भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है वहीं मृत्यु दर में गिरावट हो रही है. देश में रिकवरी रेट 64.54% है जबकि मृत्यु दर 2.18% है.
पिछले 24 घंटे में 55078 नए मामले सामने आए है जबकि 779 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16,38,870 है. जिसमें से 5,45,318 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है और 35,747 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 10,57,805 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके है.
इसे भी देखेंः
देश में कोरोना वायरस के मामले 16 लाख के पार, चीन ने कहा-वो भारत के लिए खतरा नहीं | पढ़ें बड़ी खबरें
शानदार फीचर्स से लैस होंगे E-passport, 10 गुना ज्यादा तेजी से होगा वेरिफिकेशन