देश में कोरोना केस बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में भारत में 62,714 नए मामले सामने आए है और 312 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. पिछले 24 घंटो में सामने आए 85% मामले सिर्फ 8 राज्यों है. वहीं देश के 10 राज्यों में लगातार कोरोना के मामलों के तेज़ी से बढ़ रहे है. साथ ही 8 राज्यों में संक्रमण की वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़े है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक
पिछले 24 घंटो में भारत में 62,714 नए मामले सामने आए है और 312 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. भारत में अब तक 1,19,71,624 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. इस संक्रमण से 1,13,23,762 लोग ठीक हो चुके है जबकि 1,61,552 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में अब एक्टिव केस की संख्या 4,86,310 हो गई है.
पिछले 24 घंटो में सामने नए मामलों में 85% सिर्फ इन 8 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल. सबसे ज्यादा 35,726 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए है. महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में 3,162, कर्नाटक में 2,886, पंजाब में 2,805, गुजरात में 2,276, मध्य प्रदेश में 2,142, तमिलनाडु में 2,089 और केरल में 2,055 नए मामले रिपोर्ट हुए है.
बीते 24 घंटों में हुई मौतों के आंकड़ों में 82.69% सिर्फ 6 राज्यों से है
इसी तरह पिछले 24 घंटो में 312 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसमे 82.69% मौत सिर्फ 6 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मध्य प्रदेश. सबसे ज्यादा 166 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके बाद पंजाब में 45, केरल में 14, छत्तीसगढ़ में 13, दिल्ली में 10 और मध्य प्रदेश में 10 लोगों की मौत हुई है.
वहीं 8 राज्यों में वीकली पाजिटिविटी दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. नेशनल वीकली पाजिटिविटी रेट जहां 5.04% है वहीं महाराष्ट्र में ये 22.78% है. वहीं छत्तीसगढ़ में 11.85%, पंजाब में 8.45%, गोआ में 7.03%, पुडुचेरी में 6.85%, छत्तीसगढ़ में 6.79%, मध्य प्रदेश में 6.65% और हरियाणा में 5.41% वीकली पाजिटिविटी रेट है.
ज्यादातर कोरोना के मामले 12 राज्यों के 46 जिलों में है. इसको लेकर शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य ने इन राज्य के स्वास्थ्य सचिव और सबसे ज्यादा प्रभावित 46 जिलों के जिला कलेक्टरों और म्युनिसिपल कमिश्नर के साथ बैठक की है. इस महीने इन 46 जिलों में 71% नए संक्रमण के मामले और 69% संक्रमण से मौत हुई है.
12 वो राज्य जिनके 46 जिले सबसे प्रभावित है वो राज्य हैं महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार.
सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए एक फाइव फोल्ड स्ट्रेटेजी अपनाने के लिए राज्यों को सलाह दी गई.
1- ज्यादा से ज्यादा कोरोना के टेस्ट के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाए. वहीं एंटीजन टेस्ट क्लस्टर एरिया और घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस्तेमाल हो.
2- वहीं किसी के पॉजिटिव पाए जाने पर अगले 72 घंटो में उस शख्स के संपर्क आए लोगों को ट्रेस करना और टेस्ट करना. वहीं आइसोलेशन पर खास ध्यान देना. इसके अलावा माइक्रो कन्टेनमेंट जोन तय कर सर्विलांस करना.
3- सार्वजनिक और निजी अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना. वहीं संक्रमण से होनेवाली मौतों को रोकना.
4- बाजारों, अंतर-राज्यीय बस स्टैंडों, स्कूलों, कॉलेजों, रेलवे स्टेशनों जैसी भीड़-भाड़ वाले जगहों पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाए. जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर सुनिश्चित करना.
5- सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वैक्सीन को बढ़ाना होगा. ज्यादा से ज्यादा प्रायोरिटी ग्रुप का टीकाकरण हो ये राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना होगा. वहीं इसको बढ़ाने के लिए निजी और सरकारी दोनो इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक अब 6,02,69,782 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, जिसमे पहली और दूसरी डोज दोनो शामिल है. कोरोना वैक्सीनेशन के 71वे दिन यानी 27 मार्च को कुल 21,54,170 वैक्सीन डोज दी गई, जिसमे 20,09,805 लोगों को पहली डोज और 1,44,365 को वैक्सीन की दूसरी खुराक डोज दी जा चुकी है. भारत मे अब तक 81,52,808 हैल्थकेयर और 88,90,046 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.
वहीं 51,75,597 हैल्थकेयर और 36,52,749 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 66,73,662 लोग, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी है उनको और 60 साल से ज्यादा उम्र के 2,77,24,920 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें.