दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव, सिपाही से इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल
पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में तब्लीगी जमात मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच टीम के भी पांच लोग शामिल हैं. दिल्ली में अबतक 5 हजार 104 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. दिन पर दिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बड़ी बात ये है कि दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं.
क्राइम ब्रांच टीम के भी पांच लोग शामिल
पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में तब्लीगी जमात मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच टीम के भी पांच लोग शामिल हैं. पुलिस थानों में तैनात, स्पेशल ब्रांच में तैनात और बाकी डिविजनो में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण हुआ है.
पुलिसकर्मियों में कोरोना मामले बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मचारियों को दिल्ली से बाहर ना भेजने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों की अनेक इमारतें ले ली हैं, ताकि ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी इन इमारतों में रह सके.
दिल्ली में अबतक 64 लोगों की मौत
बता दें कि राजधानी दिल्ली में अबतक 5 हजार 104 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अबतक 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राज्य में एक हजार 448 लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत, करीब 50 हजार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या