कोरोना वायरसः तमिलनाडु में संक्रमण से निपटने में 7,000 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च, राज्य में 5,697 नए मामले
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में अब तक 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस बात की जानकारी राज्य के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने दी है. तमिलनाडु में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,14,208 हो गई.
चेन्नईः तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में अब तक 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. वहीं राज्य में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं और 68 और लोगों की मौत हुई है.
पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु विधानसभा में बताया कि कोविड-19 से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई लेकिन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने से समझौता नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ' अम्मा की सरकार लोगों के कल्याण पर होने वाले खर्चे में कमी करने की इच्छा नहीं रखती है.'
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सभी अतिरिक्त खर्चे को अनुपूरक बजट आकलन में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए 7,167.97 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वह विपक्ष के नेता एम के स्टालिन के महामारी नियंत्रण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे.
तमिलनाडु में संक्रमण के 5,697 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,14,208 हो गई. वहीं 68 और मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,502 हो गई.
बता दें की देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण 49 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. इसके इस हफ्ते 50 लाख के पार पहुंचने की संभावना है. देश में अब तक 49,30,236 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें से अभीतक 38,59,399 संक्रमित लोगों का इलाज सफल रहा है. वहीं 80,776 कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वर्तमान में 9,90,061 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पिछले 6 महीनों में 138 आतंकियों को किया ढेर, 50 जवान हुए शहीद
21 सितंबर से इन रूट पर चलेंगी 40 क्लोन ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्ट और शेड्यूल