मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में स्थित एक दुकान में रेड की. रेड के दौरान क्राइम ब्रांच ने 28 साल के फिरोज़ सलीम सलेह को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और 12 ऑक्सीजन किट बरामद किए.
इस मामले में एक और आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है जो उसके साथ मिलकर सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था. क्राइम ब्रांच ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें हैंडओवर किया गया.
रेड में क्राइम ब्रांच को क्या क्या मिला?
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 11 सिलेंडर जिनकी छमता 10 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 3 सिलेंडर जिनकी छमता 6.7 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 3 सिलेंडर जिनकी छमता 20 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 2 सिलेंडर जिनकी छमता 10.2 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 1 सिलेंडर जिनकी छमता 7.4 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरा 1 सिलेंडर जिनकी छमता 4.5 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 4 सिलेंडर जिनकी छमता 44 लिटर है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी
महाराष्ट्र में गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 29 हजार 911 नए मामले सामने आए और 738 लोगों की मौत हुई. हालांकि, इलाज के बाद इस वायरस से 47 हजार 371 ठीक भी हुए. राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई.
आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 54 लाख 97 हजार 448 हो गई. वहीं इलाज के बाद अब तक 50 लाख 26 हजार 308 लोग रिकवर हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से महाराष्ट्र में 85 हजार 355 लोगों की मौत हुई है और एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3 लाख 83 हजार 253 है.
दिल्ली में अब कोविशील्ड वैक्सीन भी खत्म हो रही, कई सारे सेंटर आज से बंद- स्वास्थ्य मंत्री