मुंबई: पूरे देश भर में लॉकडाउन के बाद देश की देश के अधिकतर लोग अपने घरों में हैं. एक दूसरे से संपर्क के लिए फोन एक माध्यम बचा हुआ है. ऐसे पर बहुत से लोगों के घरों में काम करने वाली मेड नहीं पहुंच पा रही हैं. इस बीच मुंबई के मलाड इलाके में रहने वाली एक 25 साल की दिव्यांग युवती ने अपनी तकलीफ ट्विटर के जरिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री तक पहुंचाई.
25 साल की विराली मोदी नाम की दिव्यांग युवती अपने घर में अकेली रहती हैं और अपनी देखरेख और घर के कामकाज के लिए एक मेड रखा है. लेकिन, लॉक डाउन होने के बाद मेड विराली के घर पर नहीं पहुंच पाई. अब विराली को अपने घरेलू कामकाज और अपनी खुद की देखरेख के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है.
विराली ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मैं दिव्यांग हूं और अकेली रहती हूं . मुझे मेरे मेड की जरूरत है जो मेरे लिए खाना बना सके और अन्य शारीरिक कामकाज में मेरी मदद हो सके. कोरोना वायरस की वजह से मैं घर के बाहर नहीं जा सकती. ऐसी हालात में मैं क्या कर सकती हूं ?'
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस ट्वीट पर तत्काल एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया और एक टीम घर पर भेजी. मलाड पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीज और उनकी टीम कुछ ही मिनटों के भीतर विराली की सेहत की पूछताछ के लिए घर पर पहुंच गई. पुलिस ने विराली की समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरंत ड्राइवर और विराली की मेड से संपर्क किया और सहायता उपलब्ध कराई.
विराली द्वारा किए गए ट्वीट के कुछ ही समय बाद मुंबई पुलिस के जवानों को अपने घर के दरवाजे पर देखकर विराली चौक गई और मदद मिलने पर राहत की सांस ली. पुलिस ने विराली के ड्राइवर और मेड को कर्फ्यू पास उपलब्ध कराया जिससे कि वह किसी भी वक्त आ जा सके.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मालाड पुलिस के पुलिस निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडिस और उनकी टीम की सराहना की और सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि इस विपदा की स्थिति में इंसानियत का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक बार फिर दोहराया कि लॉक डाउन की स्थिति में नागरिक पैनिक ना करें और कोई भी दिक्कत होने पर पुलिस से संपर्क करें.
coronavirus: लॉकडाउन के चलते टेलीकॉम नेटवर्क पर बढ़ा लोड, intra circle रोमिंग खोलने पर विचार कर रही हैं कंपनियां
Coronavirus:बिहार के सभी राशन कार्डधारी परिवार को मिलेंगे एक हज़ार रुपये