मुंबई: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है. भारत, अमेरिका, चीन जैसे तमाम बड़े-बड़े देशों के तमाम वैज्ञानिक कोरोना वायरस से बचने की दवा की खोज में लगे हैं, लेकिन ऐसे में झूठ का बाजार भी गर्म है.


ऐसे सीरियस मामले पर भी भारत में तमाम ऐसे लोग जो अपने को डॉक्टर बताते हैं, वो कोरोना वायरस की दवा उनके पास उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं. कुछ लोग तंत्र मंत्र से कोरोना वायरस के मरीज को ठीक करने का दावा कर रहे हैं. ऐसी झूठी अफवाह और झूठा दावा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.


ताजा मामला है मुंबई के पास वसई इलाके का जहां दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जो अपने को डॉक्टर बताते हैं और दावा कर रहे थे कि उनके पास कोरोना वायरस की दवा है. इसके लिये उन्होंने शहर में होर्डिंग भी लगवा दी थी.


पुलिस ने डॉ सरवर खान नाम के एक व्यक्ति पर कार्रवाई की है, जिसने शहर में होर्डिंग लगाया था और जिसमें लिखा था कि उनके पास कोरोना फ्लू को ठीक करने की दवा उपलब्ध है. वहीं, दूसरे शख्स का नाम है डॉ सुभाष चंद्र एल यादय, जिसने अपनी ओम साई क्लिनिक के बाहर बोर्ड लगा रखा थी कि हमारे यहां कोरोना वायरस की दवा पिलाई जाती है. इनके एक डोज की कीमत 100 रूपये थी.


स्वास्थ्य विभाग और पुलिस लगातार ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो इस तरह से कोरोना वायरस के बारे में झूठी अफवाह फैला रहे हैं और इसे अपनी कामयाबी का धंधा बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


कोरोना का असर: लखनऊ हवाई अड्डे पर होम क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर लग रहा है ठप्पा 


महाराष्ट्र में कोरोना के 49 मामले, 1965 और 71 की जंग याद करते हुए CM उद्धव बोले- यह भी वॉर अगेंस्ट वायरस है