एक्सप्लोरर
Advertisement
मुंबई में Coronavirus से लड़ने के लिए रेलवे ने कसी कमर, होली पर कई स्टेशन पर गश्त लगाने की तैयारी
मुंबई रेल विभाग ने होली की भीड़ को ध्यान में रखते कोरोना वायरस से बचने के खास इंतजाम किए हैं. विभाग ने अपने डिवीजन्स को सभी जरूरी उपाय करने के लिए भी कहा है.
मुंबई: कोरोना वायरस और होली पर आने भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी हैं. मुंबई रेल विभाग कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहता है. यही वजह है कि होली का सीजन आने के कुछ दिन पहले ही रेलवे ने भी अपनी तरफ से कमर कस ली है.
त्योहार पर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल खूब करते हैं. हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. संक्रमण से बचने बचाने के लिए रेलवे ने अपने तरफ से सतर्कता रखने की तैयारी भी शुरू कर दी है. रेलवे बोर्ड ने रेलवे के सभी डिविजनल और सब डिविजिनल अस्पतालों के लिए सर्कुलर जारी किया है. विभाग ने अस्पतालों से ये भी कहा है कि वो संदिग्ध कोरोना वायरस से मरीजों को संभालने के लिए अपने आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखे.
होली के मौके पर यह भी देखा जाता है कि असामाजिक तत्व हुड़दंग मचाते हैं और यात्रियों को तंग करते हैं. इनसे निपटने के लिए भी जीआरपी ने कमर कसी है. हर्बल मध्य और पश्चिम लाइन पर जीआरपी ने इस बार 15 स्टेशन मार्क किए हैं, जहां स्थानीय ट्रेनों पर गुब्बारे फेंके जाने की आशंका रहती है. गस्त लगा कर यहां पर नजर बनाए रखने के लिए रेलवे ने 17 टीमो का गठन किया है. जीआरपी की टीमें बांद्रा, वडाला, दहिसर, मुलुंड, भांडुप, मानखुर्द और कुर्ला स्टेशनों पर गस्त करेंगी.
Coronavirus: लगातार बढ़ रही है डिमांड लेकिन कौन सा हैंड सैनिटाइजर कर सकता है बचाव ? यहां जानें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion