त्योहार पर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल खूब करते हैं. हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. संक्रमण से बचने बचाने के लिए रेलवे ने अपने तरफ से सतर्कता रखने की तैयारी भी शुरू कर दी है. रेलवे बोर्ड ने रेलवे के सभी डिविजनल और सब डिविजिनल अस्पतालों के लिए सर्कुलर जारी किया है. विभाग ने अस्पतालों से ये भी कहा है कि वो संदिग्ध कोरोना वायरस से मरीजों को संभालने के लिए अपने आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखे.
होली के मौके पर यह भी देखा जाता है कि असामाजिक तत्व हुड़दंग मचाते हैं और यात्रियों को तंग करते हैं. इनसे निपटने के लिए भी जीआरपी ने कमर कसी है. हर्बल मध्य और पश्चिम लाइन पर जीआरपी ने इस बार 15 स्टेशन मार्क किए हैं, जहां स्थानीय ट्रेनों पर गुब्बारे फेंके जाने की आशंका रहती है. गस्त लगा कर यहां पर नजर बनाए रखने के लिए रेलवे ने 17 टीमो का गठन किया है. जीआरपी की टीमें बांद्रा, वडाला, दहिसर, मुलुंड, भांडुप, मानखुर्द और कुर्ला स्टेशनों पर गस्त करेंगी.
Coronavirus: लगातार बढ़ रही है डिमांड लेकिन कौन सा हैंड सैनिटाइजर कर सकता है बचाव ? यहां जानें