मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जानलेवा कोरोना वायरस ने यू-टर्न ले लिया है. शहर में सुधरते हालातों के बीच अब एक बार फिर कोरोना वायरस फैलना शुरू हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 721 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई. सिर्फ मुंबई में मरने वालों की संख्या 11428 है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कोरोना के अभी पांच हजार 143 एक्टिव केस हैं. इनमें से 82 फीसदी लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है, इसलिए अस्पतालों पर फिलहाल कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि अकेले 18 फीसदी मामले हाई राइज बिल्डिंग एरिया में पाए गए हैं. फिलहाल शहर का पॉजिटिविटी रेट 4.50 फीसदी पर है.


राज्य में कोरोना वायरस के 4787 नए मामले, 40 की मौत


अगर बात पूरे महाराष्ट्र की करें तो कल कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. 4787 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल मामले बढ़कर 20,76,093 पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा मामले अमरावती में बढ़े हैं, जहां मंगलवार को 82 मामले आए थे, वहीं बुधवार को इनकी संख्या बढ़कर 230 हो गई.


लगातार आठवें दिन तीन हजार से ज्यादा मामले आए


बयान में बताया गया है कि कोरोना वायरस के कारण 40 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 51,631 पहुंच गई है. दिन में 3853 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 19,85,261 हो गई है. राज्य में 38,013 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. यह लगातार आठवां दिन है जब एक दिन में तीन हजार से अधिक नए मामले आए हैं. यह बीते कुछ हफ्तों की तुलना में संक्रमण के फैलने की ओर इशारा कर रहा है.


यह भी पढ़ें-


कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नए SOP जारी, 22 फरवरी आधी रात से लागू


कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का रेल रोको अभियान आज, रेलवे ने की ये तैयारी