नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश की एक नौ साल की बच्ची ने सभी से 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि के दौरान घर के अंदर रहने और उसके पिता की मदद करने का आग्रह किया है. बच्ची के पिता एक पुलिसकर्मी हैं और वर्तमान में ड्यूटी पर घर से दूर हैं.
केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरेन रिजिजू ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें यह लड़की हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ी है जिसमें मैसेज लिखा हुआ है.
पोस्टर पर लिखा है, "मेरे पिताजी एक पुलिसकर्मी हैं. वह आपकी मदद करने के लिए मुझसे दूर रहते हैं. क्या आप उनकी मदद करने के लिए घर पर रह सकते हैं? #IndiaFights #Coronavirus".
किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, ''एक प्यारी सी लड़की, अरुणाचल प्रदेश के पुलिसवाले की बेटी एक भावनात्मक और शक्तिशाली संदेश के साथ. आइए सभी पुलिस कर्मियों और उन सभी की सराहना करें जो सभी की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं.''
रिजिजू के पोस्ट के बाद नेटिज़ेंस ने इस लड़की के संदेश की व्यापक रूप से सराहना की है और इसके पिता की तरह कानून व्यवस्था में लगे अधिकारियों के प्रयासों को सलाम किया है.
यह भी पढ़ें-
आज से नया वित्त वर्ष शुरू, लागू होंगे ये बड़े बदलाव, जानें- आप पर क्या होगा असर?