नई दिल्ली: मेडिकल शिक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा नीट पर भी कोरोना का असर पड़ा है. कोरोना से हुए लॉकडाउन के चलते नीट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. छात्रों की समस्याओं को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार देर रात मंत्रालय की एक अहम बैठक बुलाई और बैठक के बाद परीक्षा को स्थगित करने का निर्देश दिया. जिसके बाद देर रात एचआरडी मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है. फिलहाल नई तारीखें तय नहीं की गई है.


गौरतलब है कि देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्स में दाखिला के लिए हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट का आयोजन किया जाता है. मेडिकल की शिक्षा लेने वाले लगभग सभी छात्र इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद ही मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने की योग्यता रखते हैं.



इस साल ये परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई परिस्थिति के चलते देश में हर तरह की व्यवस्था ठप हो गई है. 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है, जबकि माना जा रहा है यह लाकडाउन आगे भी बढ़ सकता है.


केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार देर शाम आनन-फानन में मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और बैठक में परीक्षा के लिए नई तिथियां निर्धारित करने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद देर रात एचआरडी मंत्रालय ने नीट की परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया.


फिलहाल नई तारीखें तय नहीं की गई है. माना जा रहा है कि कोरोना को लेकर मौजूद परिस्थितियां सामान्य होने के बाद ही नई तिथि का एलान किया जाएगा. फिलहाल छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए 3 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.