Coronavirus: भारत आने पर अब अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को कोरोना वायरस की निगेटिव आर टीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ये एलान किया है.
घरेली उड़ानों पर लगी पाबंदी हटाई गई
कोरोना संक्रमण के चलते शुरू हुई घरेलू उड़ानों पर पाबंदियां 18 अक्टूबर से हटा ली गई. इस आदेश के बाद देश में घरेलू उड़ानों में 100 फीसदी यात्री सफर कर पा रहे हैं. इससे पहले 18 नवंबर से 18 अक्टूबर के बीच 85 फीसदी क्षमता के साथ ही विमान उड़ानें भर रही थी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से आदेश में कहा गया था कि हवाई जहाज़ और एयरपोर्ट पर अभी भी पहले की तरह ही कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. सफर के दौरान सख्ती से कोरोना नियमों के पालन की भी बात कही गई है.
23 मार्च 2020 से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है. इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ ‘द्विपक्षीय ‘एयर बबल' व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से उड़ानों का परिचालन हो रहा है.
Aryan Khan Bail Rejected: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे