1. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है. इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले केरल में है, यहां आज 28 नए मामले की पुष्टि हुई. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि सूबे में अब तक 95 मामले आए हैं जिसमें से 4 ठीक हो चुके हैं. https://bit.ly/39dy6Iu


2. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी सड़कों पर आज लोगों की आवाजाही दिखी. जिसके बाद सरकारों ने और अधिक सख्ती से निपटने की बात कही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी ने लॉक डाउन का पालन नहीं किया तो हमें लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सख़्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी. वहीं महाराष्ट्र, पुडुचेरी, पंजाब और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. https://bit.ly/2WJ1EeB


3. कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया चैनलों के मालिकों और संपादकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए चर्चा की है. इस चर्चा में एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडे भी शामिल हुए. चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया चैनलों से जनता में तीन मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चैनल जनता के बीच #StayHome को प्रमोट करें, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करें. इसके साथ ही जनता को इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के तरीकों को लेकर भी जानकारी दें. https://bit.ly/33F5Hd1


4. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आज साल 2020-21 का बजट पेश किया. विधानसभा में वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की सरकार आयुष्मान भारत योजना लागू करेगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर 50 करोड़ की सहायता राशि देने का एलान किया है. सिसोदिया ने कुल 65000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछले साल ये आंकड़ा 60000 हजार करोड़ रुपये का था. https://bit.ly/3abNBlq


5. मध्य प्रदेश में आज रात नौ बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रात नौ से साढ़े नौ बजे का मुहूर्त निकलवाया है. शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया है और वह आज अकेले शपथ लेंगे. मंत्री पद का शपथ ग्रहण एक सप्ताह बाद होगा. 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. https://bit.ly/3bjUv8j


Coronavirus: लॉकडाउन और कर्फ़्यू के बीच फ़र्क़ को समझिए https://bit.ly/39bJuob


क्या अखबार से भी फैल सकता है कोरोना वायरस! सोशल मीडिया पर वायरल दावों की पड़ताल https://bit.ly/2J5r4ea


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.