राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है. दिल्ली में बुधवार को लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 370 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,931 हो गई है.


राष्ट्रीय राजधानी में 370 से अधिक मामले चार जनवरी को सामने आए थे. उस दिन 384 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को संक्रमण के 370 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,030 हो गई है. दिल्ली में बुधवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई. मंगलवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,812 थी.


केरल में कोरोना के 245 नए मामले


इधर, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 2475 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 14 संक्रमितों की मौत हुई. वहीं आंध्र प्रदेश में 120 और गोवा में 69 नए मामले मिले. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कुल मामले 10,83,879 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 4342 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि आज 4192 लोग संक्रमण से उबरे हैं. इसके बाद कुल 10,43,473 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं 35,418 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.


आंध्र प्रदेश में एक बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कुल मामले 8,91,004 पहुंच गए हैं. एक और संक्रमित की मौत होने के बाद प्रदेश में कुल 7177 लोगों की जान जा चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में 93 संक्रमितों ने संक्रमण को शिकस्त दी जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,82,763 पहुंच गई. वहीं 1064 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.

गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 69 और मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल मामले 55,607 पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि आज 57 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है तथा किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 54,130 है जबकि मृतक संख्या 802 है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 675 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 5 महीने बाद आए कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 53 संक्रमितों की मौत