राजधानी में कोराना का कहर जारी, बढ़े नए केस लेकिन दूसरे दिन भी 100 से कम हुई मौत
दिल्ली में अब कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 50 हजार के पार हो चुका है. पिछले नौ दिनों में राजधानी मं 1000 से ज्यादा की मौत हो चुकी है जबकि अगर नवंबर महीने की बात करें तो 2150 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लेकिन, थोड़ी सी राहत की बात ये है कि मौत का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन भी 100 के नीचे रहा. गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 के 5475 नए मामले सामने आए हैं जबकि 91 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले यहां पर यानी बुधवार को 5246 नए मामले थे और जबकि 99 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में एक दिन पहले के मुकाबले कोरोना के केस तो बढ़े हैं लेकिन इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा कम हुआ है.
दिल्ली में कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 50 हजार के पार हो चुका है. पिछले नौ दिनों में राजधानी में 1,000 से ज्यादा की कोविड-19 से मौत हो चुकी है, जबकि अगर नवंबर महीने की बात करें तो 2150 लोगों की मौत हुई है. आइये जानते हैं दिल्ली में कोरोना को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े:
दिल्ली में कोरोना मामलों की कुल संख्या 5.5 लाख के पार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5 लाख के पार पिछले 24 घंटों में 5475 नए मामले सामने आए, 91 की मौत RT-PCR टेस्ट की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पहली बार 29 हजार के करीब पहुंची नवंबर महीने में लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर सिंगल डिजिट में रिकवरी रेट- 91.37% एक्टिव मरीज़- 7.02% डेथ रेट- 1.6% पॉजिटिविटी रेट- 8.65% पिछले 24 घंटे में नए मामले- 5475 अब तक कुल मामले- 5,51,262 पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 4937 अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 5,03,717 पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 91 अब तक हुई कुल मौत- 8811 एक्टिव मामले- 38,734 पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 63,266 (RT-PCR- 28,897, एंटीजन- 34,369) अब तक हुए कुल टेस्ट- 60,39,703दिल्ली में 11 नवंबर को अब तक के सबसे ज्यादा 8,593 नए दैनिक मामले सामने आए थे. उस दिन इस बीमारी से जुड़ी 85 मौतें हुई थीं. पिछले 13 दिनों में, कम से कम सात बार दैनिक मौतों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई. अधिकारियों ने मंगलवार को 109, सोमवार और रविवार को 121-121, शनिवार को 111, शुक्रवार को 118, 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मौत होने की जानकारी दी थी. दिल्ली में अब तक सबसे अधिक 131 मौतें 18 नवंबर को हुई थी.