Coronavirus New Cases: देश में कोरोना वायरस (Corona) के मामलों में एक बार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में 8329 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40 हजार 370 हो गई है. वहीं इस दौरान कोरोना के चलते 10 लोगों की मौत हुई है. जारी आकड़ों के अनुसार, दैनिक पॉजिटिविटी दर (2.41%) तो वहीं साप्ताहिक पॉजिटिव दर (1.75%) तक जा पहुंची है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4 हजार 216 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद रिकवरी का आकड़ा 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 हो गया है. बता दें कि बीते तीन महीनों से देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए. अब आज यह आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है.
4 करोड़ 32 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कुल संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 13 हजार 435 तक जा पहुंचा है. वहीं अब तक इस महामारी के चलते जान गवांने वालों की संख्या 524,757 हो गई है.
अबतक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 15 लाख 08 हजार 406 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 194 करोड़ 92 लाख 71 हजार 111 डोज़ दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें.