देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी जरूरी हुई है लेकिन कई राज्यों में अभी भी यह पूरी तरह से बेकाबू है. पंजाब, हिमाचल और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में वहां की सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू लगाने और जुर्माने की रकम बढ़ाने के बाद बावजूद कोरोना अपना भयावह रूप दिखा रहा है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मौत का आंकड़ा 100 से कम रहा लेकिन कोरोना के नए संक्रमण के मामले 4 हजार से ऊपर रहे. जबकि महाराष्ट्र में इस महामारी ने 95 लोगों की जान ले ली. आइये जानते हैं देश के किस राज्य में कोरोना को लेकर क्या स्थिति है:


महाराष्ट्र में 95 की मौत, 4 हजार से ज्यादा नए मामले


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 4 हजार 930 नए मामले आए हैं जबकि 95 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 6 हजार 290 लोग ठीक हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए इन आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में पर कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 18 लाख 28 हजार 826 हो गए हैं. जबकि, राज्य में अब तक इस महामारी के 47 हजार 247 लोगों की मौत हो गई तो वहीं कुल सक्रिय मामले 89 हजार 98 है.


राजधानी में कुछ राहत, 100 से कम हुई मौत   


राजधानी दिल्ली में कोरोना पर कई कदम उठाए जाने के बावजूद मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 6 नए मामले आए जबकि 86 लोगों की जान चली गई. हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान 5 हजार 36 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद दिल्ली में कोरोना के अब कुल मामले बढ़कर 5 लाख 74 हजार 380 हो गए है जबकि मरने वालों की कुल संख्या 9 हजार 260 हो गई। इस वक्त राजधानी में कुल सक्रिय मामले 9 हजार 260 हैं.


केरल बेकाबू कोरोना के आए 5 हजार से ज्यादा मामले


केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5 हजार 375 नए मामले सामने आए जबकि 26 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, 6 हजार 151 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके बाद केरल में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 61 हजार 91 हो गए. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2 हजार 270 हो गई है जबकि 5 लाख 44 हजार 864 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.


अन्य राज्य: मणिपुर में मंगलवार को कोरोना के 198 नए मामले आए तो वहीं 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि, उत्तराखंड में कोरोना के 473 नए मामले आए और 7 लोगों की जान चली गई. इसी तरह, आंध्र प्रदेश में कोरोना के 685 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, राजस्थान में कोरोना के 2347 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों को मौत हो गई. राजस्थान में कोरोना से मंगलवार को 3 हजार 7 लोग ठीक हुए हैं.