देशभर में कोरोना का कहर: यूपी में दो हजार से ज्यादा नए मामले, दिल्ली में हर घंटे 5 की मौत
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में औसतन हर घंटे कोविड-19 की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जो देशभर में इस तरह की मौत के मामलों का एक बड़ा हिस्सा है.
कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. इस महामारी के चलते अब तक देश के 90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. रोकथाम की तमाम कोशिशों के बावजूद बढ़ती ठंड और प्रदूषण के चलते कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से देशभर के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. आइये जानते हैं सोमवार को देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के कितने मामले सामने आए हैं और कितने लोग ठीक हुए हैं.
उत्तर प्रदेश- 24 घंटों के दौरान 23 लोगों मौत, 2067 नये मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 2067 नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 23 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,582 हो गई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,067 नये मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है. इसी दौरान 2,060 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 23,776 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
बिहार में कोविड-19 से और 6 लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर हुए 2,31,044
बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,227 पहुंच गई. वहीं इस वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,31,044 हो गई है . राज्य में रविवार को 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,31,044 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर 1,06,055 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 480 मरीज ठीक हुए.
राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 3,232 नये मामले सामने आए हैं. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,47,168 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,181 तक पहुंच गया. राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मौत हुई हैं. जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,181 हो गयी. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 416, जोधपुर में 220, अजमेर में 165, बीकानेर में 158, कोटा में 125, भरतपुर में 101, उदयपुर में 84, और पाली में 82 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,20,871 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 376 नए मामले
उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 376 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 376 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 71,632 हो गई है.
ताजा मामलों में से सर्वाधिक 133 देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47 और पौडी गढवाल में 26 मरीज सामने आए. महामारी से अब तक प्रदेश में 1162 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में आज 428 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 65,530 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,298 है . प्रदेश में कोविड 19 के 642 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं .
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,14,629 हो गए और महामारी से मरने वालों की संख्या 1,657 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से ट्वीट किया गया, “दुखद सूचना है कि कोविड-19 के 17 मरीजों की अस्पताल में मौत हो गई है.” ओडिशा में अब 7,106 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,05,813 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण की दर 5.61 प्रतिशत है.
दिल्ली में हर घंटे पांच लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में औसतन हर घंटे कोविड-19 की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जो देशभर में इस तरह की मौत के मामलों का एक बड़ा हिस्सा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया जिसमें पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से देश और सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में मौत की कुल संख्या दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से 511 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में इस अवधि में इससे 121 लोगों की मौत हुई.