Coronavirus India: नए साल के जश्न के बीच अब भारत ने कोरोना को लेकर भी सख्ती बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के लिए जनवरी का महीना खतरनाक साबित हो सकता है. इसी को देखते हुए आज (1 जनवरी) से भारत में इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर 'एयर सुविधा' लागू कर दी गई है.
इसके साथ ही चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा. यात्रा करने से पहले यात्रियों को अपनी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नए नियम
- जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से यात्रा करने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्टिंग से गुजरना होगा.
- 'एयर सुविधा' को एक बार फिर से जारी कर दिया गया है. इसके तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर एक फॉर्म भरना होगा.
- भारत आने वाले सभी यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
- किसी व्यक्ति में लक्षण पाए जाने पर उसे अलग कर दिया जाएगा और स्पेसिफिक थेरेपी फैसिलिटी में ले जाया जाएगा.
- आने वाली हर इंटरनेशनल फ्लाइट के सभी यात्रियों में से 2 प्रतिशत को आगमन पर COVID-19 टेस्ट से गुजरना होगा.
ये भी पढ़ें: