भारत इन दिनों कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का सामना कर रहा है. ये वेरिएंट इतना खतरनाक है कि हर दिन 200 से 300 लोगों की जान निगल रहा है. अब यही वेरिएंट 17 अन्य देशों में भी पाया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत में कोरोना मरीजों के मामलों में इजाफा कोविड 19 के नए वेरिएंट की वजह से हुआ है और अब ये वेरिएंट 17 देशों में भी पाया गया है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि कोविड 19 का B.1.617 वेरिएंट पहली बार भारत में पाया गया था.


वहीं डब्ल्यूएचओ ने अपने साप्ताहिक महामारी संबंधी अपडेट में कहा है कि भारत, यूनाइटेड किंगडम, यूएसए और सिंगापुर से सबसे ज्यादा नए वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं. दरअसल ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है और इसका मूल संस्करण ज्यादा संक्रमणीय, घातक है. इस वेरिएंट की वजह से भारत लगातार बढ़ रहे मामलों और मौतों का सामना कर रहा है. वहीं कयास लगाए जा रहे है कि ये वेरिएंट और ज्यादा विनाशकारी रूप ले सकता है.


दुनिया भर में 3.1 मिलियन लोगों ने गवाई जान


जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भारत में नए वेरिएंट के चलते एक दिन में 350,000 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि इस वायरस ने अब तक दुनिया भर में 3.1 मिलियन लोगों की जान ली है. डब्ल्यूएचओ ने स्वीकार किया कि कोविड का नया वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावशाली है.


पहले से ज्यादा घातक है दूसरी लहर


डब्लूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले की तुलना में ज्यादा घातक है. हालांकि इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि मामलों में इजाफा लापरवाही और एक दूसरे के साथ संपर्क में आने से हुआ है.


इसे भी पढ़ेंः


Corona Vaccine Registration: 18 से 44 साल के लोगों के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जान लें पूरा प्रोसेस


देश में हर दिन होगा 9250 मीट्रिक टन से भी ज्यादा ऑक्सीजन का उत्पादन, पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक