नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार कोरोना पैर पसारता नजर आ रहा है. मुंबई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. मुंबई में पिछले हफ्ते कोरोना के मरीजों संख्या 500 से कम थी वही अब कोरोना मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा हो रही है. मुंबई शहर में रविवार को 645 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद मुंबई में संक्रमण के कुल मामले 3,14,076 पहुंच गए हैं जबकि 11,419 मरीजों की मौत हो गई है.
वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो मुंबई में 5,608 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई मंडल में 1,141 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मंडल में 7,04,561 मामले हो गए हैं जबकि 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 19,685 हो गई है. मुंबई मंडल में मुंबई शहर और उसके उपनगर आते हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 20,64,278 मरीज, अब तक 51,529 की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,092 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 40 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 20,64,278 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 51,529 पहुंच गई है. विभाग ने बताया कि राज्य में 1355 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 19,75,603 हो गई है. राज्य में 35,965 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
1,74,243 मरीज घर में पृथक-वास में हैं, जबकि 1747 अन्य पृथक-वास केंद्रों में हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.7 फीसदी है जबकि कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.5 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में रविवार को 48,782 नमूनों की जांच की गई जबकि अबतक 1,53,21,608 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
महाराष्ट्र के अन्य शहरों का हाल?
नासिक में 122, पुणे शहर में 353 और पिंपरी चिंचवाड में 138 नए मामले आए हैं. औरंगाबाद शहर और हिंगोली में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. कोल्हापुर मंडल में एक मौत हुई है जो रत्नागिरी में हुई है. बीड में संक्रमण के कारण चार लोगों की जान गई है. इसके अलावा लातूर मंडल में कहीं से भी मौत की खबर नहीं है. अमरावती शहर में 430, यवतमाल में 105 और नागपुर शहर में 437 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू को दहलाना चाहते आतंकी, पुलिस ने प्लान को किया नाकाम