नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 478 हो गई है. इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.


इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि आज सूबे में 28 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 95 हो गई है. 95 संक्रमित लोगों में 4 ठीक हो चुके मरीज भी हैं और 91 लोगों को इलाज चल रहा है.


दुनिया के देशों की बात करें तो 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 186 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है.


भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए करीब पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. पंजाब, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. सरकारें लगातार आदेश का पालन करने का अनुरोध कर रही है ताकि इसके प्रकोप को बढ़ने से रोका जा सके.


Coronavirus: कल आधी रात से देशभर में घरेलू उड़ानें भी होंगी बंद