पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया सामने
बुधवार को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाने वाले 54 लोगों की लार के नमूने लिए गए और जांच के लिए भेजा गया है.अब तक राज्य में नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से एक की मौत सोमवार की दोपहर एक निजी अस्पताल में हो गई थी.
कोलकाता: देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल से बुधवार को अच्छी खबर आई. यहां के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार को राज्य में कोराना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को दो लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अब तक राज्य में नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से एक की मौत सोमवार की दोपहर एक निजी अस्पताल में हो गई थी. मृतक 57 साल का था. वह उत्तर 24 परगना जिले के दमदम का रहने वाला था. उसे 16 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर था.
बुधवार को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाने वाले 54 लोगों की लार के नमूने लिए गए और जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. बंगाल में अब तक कुल 3,969 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 97 अस्पताल में भर्ती हैं.
देश में बुधवार तक कितने मामले सामने आए? चीन से निकले कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस ने भारत में भी तेज़ी से अपने पैर पसारे हैं. अब तक देश में 606 पॉज़िटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है, जबकि 43 लोग इस गंभीर बामीरा का इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं और अपने घर लौट गए हैं. ये भी पढ़ें:COVID-19: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 606 हुई, 43 ठीक हुए | राज्यवार पढ़ें आंकड़े
स्टडी में दावा- मक्खी से फैल सकता है कोरोना वायरस, अमिताभ बच्चन ने वीडियो में दी जानकारी