पढ़ें पूरी लिस्ट, नोएडा के कौन-कौन से इलाके रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में हैं
नोएडा में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आ रहे हैं. नोएडा के जिलाधिकारी ने आज एक लिस्ट जारी की है जिसमें तीन तरह के जोन्स के बारे में जानकारी दी गई है.
नोएडा में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आ रहे हैं. नोएडा के जिलाधिकारी ने आज एक लिस्ट जारी की है जिसमें तीन तरह के जोन्स के बारे में जानकारी दी गई है. पहला है ग्रीन जोन, दूसरा है ऑरेंज जोन और तीसरा है रेड जोन.
ग्रीन जोन वो इलाका है जहां पर पिछले 28 दिनों में कोरोना के कोई केस सामने नहीं आए हैं. ऑरेंज जोन वो इलाका है जहां पर 14 दिनों में कोई केस सामने नहीं आए हैं और रेड जोन वो इलाका है जहां पर पिछले 14 दिनों में कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
उन इलाकों के बारे में जो रेड जोन में हैं यानि जहां पर पिछले 14 दिनों में कोरोना के नए केस सामने आए हैं. 1. सेक्टर-20 नोएडा 2. सेक्टर 15-ए नोएडा 3. अछेर गांव, ग्रेटर नोएडा 4. चेरी काउंटी, टेकजोन-4, ग्रेटर नोएडा 5. केंद्रीय विहार-2, सेक्टर 82, नोएडा 6. सेक्टर 55, नोएडा 7. स्काईटेक मेरिएट, सेक्टर 76, नोएडा 8. सेक्टर 34 नोएडा 9. सेक्टर 19 नोएडा 10. सेक्टर 5 और 8, जेजे कॉलोनी, नोएडा 11. सेक्टर 45 नोएडा 12 गांव तिलाप्ता, ग्रेटर नोएडा 13. निठारी, सेक्टर 31, नोएडा 14. छोटपुर गांव, सेक्टर 63 नोएडा 15. कुलेसरा, ग्रेटर नोएडा 16. चौड़ा गांव 17. पीआई, आईएसटी, ग्रेटर नोएडा 18. गांव जौनचाना, जेवर 19. सुपर टेक केप टाउन, सेक्टर 74 नोएडा 20. सेक्टर 50 नोएडा 21. इलेडेको यूटोपिया सेक्टर 93A नोएडा 22. केंद्रीय विहार-2, सेक्टर 82 नोएडा 23. ककराला विलेज सेक्टर 80 24. अच्चेर विलेज दादरी, ग्रेटर नोएडाग्रीन जोन वाले इलाके कौन कौन से हैं-
1. डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा 2. लोटस स्पेसिया, सेक्टर 100 नोएडा 3. अल्फा वन ग्रेटर नोएडा 4. एटीएस डोलेस ग्रेटर नोएडा 5. एस गोल्फशायर सेक्टर 150 6. सेक्टर 44 नोएडा 7. विस्नोली गांव, पोस्ट- दुजाना दादरी 8. जेपी विश टाउन, सेक्टर 128, नोएडा 9. ओमीकॉर्न-3, सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा 10. निराला ग्रीनशेयर, सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा 11. महक रेजीडेंसी, अच्छेजा, ग्रेटर नोएडा 12. घोड़ी बछेड़ा गांव, नोएडा 13. सेक्टर 27, नोएडा 14. पॉम ओलंपिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में आई 70 फीसदी तक की कमी, बाकी कंपनियों पर भी लगी लगाम
अब आपको बताते हैं उन इलाकों के बारे में जो ऑरेंज जोन में हैं-
1. सेक्टर 37, नोएडा 2. लॉजिक्स ब्लॉस्म काउंटी, सेक्टर 137, नोएडा 3. ग्रेंड ओमेक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा 4. डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62, नोएडा 5. सेक्टर 28 नोएडा 6. सिल्वर सिटी, ग्रेटर नोएडा 7. 14 एवेन्यू, गौर सिटी, नोएडा 8. शताब्दी रेल विहार, सेक्टर 62 नोएडा 9. ईटीए-1, ग्रेटर नोएडा 10. सुपरटेक केप टाउन, सेक्टर 74 नोएडा 11. सेक्टर 50, नोएडा 12. गामा-1, ग्रेटर नोएडा 13. एल्डको यूटोपिया, सेक्टर 93 ए, नोएडा
अगर घर में हो रहे हैं बोर तो गूगल के ऑनलाइन क्रिकेट गेम का मजा लीजिए, वो भी फ्री