(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus गौतमबुद्ध नगर में 9 दिनों से संक्रमण से नहीं हुई एक भी मौत, 6 हजार पहुंची संक्रमितों की संख्या
गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में 71 कोरोना संक्रमित मामले सामने आएं हैं. जिसके बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 6016 हो गई है. प्रशासन के लिए राहत की बात भी है कि बीते 9 दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में 71 कोरोना के पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. लेकिन राहत की खबर यह है कि जिले में लगातार नौवें दिन भी कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
24 घंटे में 68 संक्रमितों का सफल इलाज
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 68 कोरोना रोगी ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. प्रशासन के लिए एक राहत भरी खबर है. जिसकी सराहना सीएम योगी ने अपने नोएडा दौरे के दौरान की थी.
24 घंटों में सामने आए 71 संक्रमित
यूपी सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट में 71 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिससे जिले में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 6014 हो गई है. इसके साथ ही 68 लोगों ने करोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली है.
पांच हजार से ज्यादा संक्रमित हुए ठीक
इसके साथ ही जिले में कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 5041 हो गई है. कोरोना संक्रमित 932 लोगों का इलाज अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में किया जा रहा है.
बीते 9 दिनों में नहीं हुई संक्रमण से एक भी मौत
कोरोना महामारी की चपेट में आकर अब तक जिले में 43 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन साथ में प्रशासन के लिए राहत की बात भी है कि बीते 9 दिनों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जिले में आखरी मौत एक अगस्त को कोरोना संक्रमण हुई थी.
जिसके बाद मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई थी. कोरोना से होने वाले मौतों का जो सिलसिला थमा है, उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रशासन की पीठ थपथपाई थी. वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों एक फ़ीसदी से भी कम है.
इसे भी देखेंः
इंडोनेशिया में फटा ज्वालामुखी, आसमान में 5000 मीटर तक दिख रहा बस धुएं और राख का गुबार